Mandi Bhav 10 May 2022 : उत्तर भारत की मंडियों में सोमवार को नरमा-कपास में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और भाव 13 हजार 300 रुपए तक भी देखने को मिले। संभवतः यह पहली बार है जब उत्तर भारत की मंडियां 13 हजार रुपए का भाव देख रही हैं हालांकि गुजरात की मंडियां पिछले महीने यह भाव देख चुकी हैं।
सोमवार को हरियाणा के सिरसा और आदमपुर में नरमा की बोलियां 13 हजार 300 रुपए तक होती हुई दिखाई दी। रुई में भी और उछाल आया है। देश की प्रमुख एग्रो कमोडिटी एजेंसी स्मार्ट इन्फो के अनुसार देशभर में कॉटन की आवक 16 हजार गांठों पर आ गई है जोकि अब तक न्यूनतम स्तर है।
जिनिंग व स्पिनिंग मिलों की बढ़ती मांग से बाजार तेजी की तरफ है। आयातित माल की मात्रा को लेकर असमंजस जारी है और अधिकतर आयातक व्यापारी आयात सौदे नहीं कर रहे हैं इसलिए जिनिंग, स्पिनिंगक मिलों को स्थानीय रुई से ही काम चलाना पड़ रहा है ।
गुजरात में कपास का भाव 2500 पर स्थिर है जबकि रुइ का भाव 29 एमएम 96 हजार प्रति कैंडी बोला गया है। मध्यप्रदेश में कपास का भाव 12 हजार और 29 एमएम रुई एक लाख रुपए से मामूली पीछे है। महाराष्ट्र में कपास का भाव 12500 रुपए और 30 एमएम रुई एक लाख एक हजार रुपए बोली जा रही है। अलवर, खैरथल, बहरोड लाइन पर 28.5 एमएम रुई 96800 के स्तर पर आ गई है। कर्नाटक में बैस्ट कपास 12600 के स्तर पर है जबकि 30 एमएम रुई एक लाख 3 हजार और उड़ीसा में 1 लाख 3500 रुपए के स्तर पर है। आंध्रप्रदेश में 30 एमएम रुई 1 लाख 5 हजार पर पहुंच गई है जबकि आदिलाबाद में भी इसका यही भाव बोला गया है।
विशेषज्ञों और जानकारों का कहना है कि कॉटन अब देश में समाप्त हो गई है और क्योंकि बहुत थोड़ी मात्रा में कपास बचा है इसलिए बाजार तेज हैं। वायदा बाजार में कॉटन 47510 रुपए का स्तर छू रही है जोकि अब तक सर्वोच्च भाव है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अभी भी तेजी की गुंजाइश बाकी है लेकिन जून के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के साथ साथ गुजरात में नरमा-कपास बिजाई के आंकड़े सामने आने से बाजार पर थोड़ी ब्रेक लगती हुई दिखाई दे सकती है।
ये रहे 09 मई को प्रमुख कृषि मंडियों में फसलों के दाम
नमस्कार किसान साथियो राजस्थान एवं हरियाणा प्रदेश की स्थानीय कृषि उपज मंडियों में चल रहे प्रमुख फसलों के हाजिर बोली भाव (Mandi Rate) की ताजा जानकारी मंडी अनुसार यहाँ प्रकाशित की जा रही है.
नोहर अनाज मंडी में आज सोमवार 9 मई 2022 को चना 4575 से 4650 रुपये, तारामीरा का भाव 5625 रुपये, सरसों का रेट 6400 से 6870 रुपये, सरसो (42.13) 6950 रुपये, मोठ का भाव 5700 से 5955 रुपये, ग्वार का भाव 5780 से 5822 रुपये, मुंग का भाव 6200 रुपये, अरण्डी 6500 से 7120 रुपये प्रति क्विंटल का रहा .
श्री गंगानगर अनाज मंडी का भाव 09 मई 2022 : चना भाव 4475 से 4637 रुपये आवक 279 क्विंटल, कनक का रेट 2091 से 2650 रुपये आवक 13778 क्विंटल, सरसों का भाव 6500 से 7032 रुपये आवक 4090 क्विंटल, जौ का रेट 2550 से 3250 आवक 2060 क्विंटल, ग्वार का रेट 5445 से 5471 आवक 7 क्विंटल का दर्ज किया गया .
सादुलपुर (चुरू) अनाज मण्डी का रेट 09-05-2022: गुआर 6020 रुपये, चना नया 4710/4720 रुपये, मुग 6100 रुपये, मोंठ 6800 रुपये, कनक 2225/2250 रुपये, जौ 2800 रुपये, बाजरा 2200/2250 रुपये, सरसम 42 लेव–7100 रुपये, सरसम 39 लेव 6650 रुपये, तारामीरा 5550 रुपये प्रति क्विंटल का रहा .
रायसिंहनगर अनाज मंडी रेट टुडे दिनांक 09/05/2022 अपडेट सरसों की आवक 3000 क्विंटल भाव 6280 से 6800 रुपये, चना की आवक 500 क्विटल भाव 4300 से 4680 रुपये, जौ की आवक 50 क्विंटल भाव 2780 रुपये, गेहूं की आवक 4000 क्विंटल भाव 2080 से 2731 रुपये प्रति क्विंटल का रहा .
संगरिया कृषि उपज मंडी समिति दिनांक 09.05.2022 के बाजार भाव : जौ 2600 से 2671 रुपये, गेहूं 2104 से 2250 रुपये, ग्वार 5690 से 5916 रुपये प्रति क्विंटल का रहा .
रावला अनाज मंडी का रेट सरसों 6120 से 6750 आवक 765 क्विंटल, तारामीरा 5500 से 5530 आवक 11 क्विंटल, गेहूं 2130 से 2185 आवक 193 क्विंटल, चना रेट 4305 से 4555 आवक 14 क्विंटल, जौ 2455 आवक 4 क्विंटल की रही.
पीलीबंगा की मंडी में आज सरसों का भाव 6466 से 6501 आवक 1444 रुपये, चने का भाव 4611 से 4633 आवक 47 क्विंटल , ग्वार का रे 5540 से 5680 आवक 75 क्विंटल, जौ का रेट 2651 से 2765 आवक 168 क्विंटल और ग्वार का भाव 5540 से 5680 आवक 75 क्विंटल का रहा .
गोलूवाला अनाज मंडी भाव 09-05-2022 : चना 4500-4600 रुपये, मुंग 4500-5500 रुपये, ग्वार 5100-5500 रुपये, गेहूं 2016-2301 रुपये, जौ 2400-2940 रुपये, नरमा 7000-13531 रुपये, खल बिनोला 3800 रुपये, बिनोला 4331-4350 रुपये, सरसों 5800-6721 रुपये आवक 1200 क्विंटल की रही .
गजसिंहपुर मंडी भाव 09/05/2022 गेहूं 1981 से लेकर 2243 रुपए, चना 4000 से लेकर 4601 रुपए, जो 2400 से लेकर 3151 रुपए, सरसों 6361 से लेकर 6996 रुपए/क्विंटल का रहा .
रामगंजमंडी में आज 09-05-2022: धनिया आवक 4000 आज 100 रुपये की तेजी रही, धनिया बदामी 9800-10500 रुपये, धनिया ईगल 10800-11300 रुपये, स्कुटर धनिया 11800-12500 रुपये, रगंदारक्वालिटी 12500-14000 रुपये, सोयाबीन 6800-7300 रुपये, सरसों 6500-6950 रुपये, चना 4300-4400 रुपये, कलौजी 13000-13500 रुपये, ईसबगोल 10800-11700 रुपये, गेहू 2100-2300 रुपये, मेथी 4800-5200 रुपये, अलसी 6400-6600 रुपये, मसूर 6200-6400 रुपये, अश्वगंधा 15000-21700 रुपये प्रति क्विंटल का रहा .
भवानी मंडी रेट 9 मई 2022 : सोयाबीन 6200/7350 रुपये, चना नया 4200/4450 आवक-500, मसूर मोटी 5800/6000 रुपये, मसूर बारीक 6000/6550 आवक-500 , अलसी 6200/6600 आवक-600, मेथी 4500/5100 आवक-500, कलौंजी 10000/14000, धनिया बादामी 9500/10200, ईगल 10300/10700 , सरसो 6000/6600 आवक-500 , उड़द 2000/5000, मक्का 2100/2200, मेहंदी 1000/3750, गेहूं 2100/2300 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया .
देवली (टोंक) के दिंनाक 09/05/2022 गेहूं 2100 से 2375, जो 2400 से 2700, चना 3900 से 4451, मक्का 2100 से 2301, बाजरा 1900 से 1940, ज्वार 1800 से 2100, मसूर 6200 से 6500, सोफ 8000 से 10000, तारामीरा 5000 से 5400 ,सरसों 6200 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी .
हरियाणा मंडी भाव 9-05-2022
ऐलनाबाद मंडी बोली भाव दिनांक 09/05/2022 नरमा का भाव 12250 से 12790 रुपए, ग्वार का रेट 5300 से 5500 रुपए, सरसो का भाव 6100 से 6700 रुपए, चना भाव 4500 से 4651 रुपए, जो का भाव 2500 से 2650 रुपए, कनक का रेट 2060 से 2080 रुपए, तारामीरा का रेट 5250 से 5350 रुपए, मेथी का भाव 5421 रुपए, अरंडी का भाव 6600 से 6750 रुपए प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया .
सिरसा अनाज मंडी का रेट 9 मई 2022 : नरमा 8000-13100 रुपए, कपास देशी 8000-8200 रुपए, गेहूं का भाव 2040-2070 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .
आदमपुर अनाज मंडी में आज सरसों का भाव 6800 से 7132 रुपये, ग्वार का भाव 5870 रुपये, नरमा का भाव आज 13290 रुपये प्रति क्विंटल रिकॉर्ड स्तर का रहा.
Mandi Bhav 10 May 2022 : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको आज 10 मई 2022 का राजस्थान, हरियाणा की अनाज मंडियों के ताजा मंडी भाव की विस्तृत जानकारी पर प्रदान की है ,उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी.