देश में TRAI के द्वारा 1 मई से इनकमिंग कॉल्स और SMS के लिए नया नियम लागू किया जाने वाला है। बता दें, ट्राई के नए नियम में एक AI फिल्टर की व्यवस्था की जा रही है, जिसके बाद से यूजर्स बैंकिंग और कंपनियों की तरफ से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लगा सकेंगे और यूजर्स को मार्केटिंग कंपनियों से आने वाले अनजान कॉल्स और मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा ।
incoming Call और SMS के लिए AI फिल्टर नियम
TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश दिया है जिसमें 1 मई से फोन कॉल और मैसेज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्पैम फिल्टर लगाया जाएगा है। यह AI फिल्टर यूजर्स को किसी अनजान नंबर से आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने में मदद करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक incoming Call और SMS के लिए AI फिल्टर नियम 1 मई 2023 से लागू हो रहा है ।
जल्द लॉन्च होगा कॉल आईडी फीचर
जानकारी के लिए आपको यह भी बता दें कि ट्राई पिछले काफी समय से फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए नियम बना रहा है। इसके तहत ट्राई 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से किए जाने वाले प्रमोशन कॉल्स पर रोक लगाने की मांग कर रहा है ।
इसके साथ ही ट्राई कॉलर आईडी फीचर पेश करने पर काम कर रहा है। इसमें फोन आने पर कॉल करने वाले की फोटो और नाम डिस्प्ले होगा। इस सिलसिले में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो की TrueCaller ऐप से भी बातचीत चल रही है। लेकिन टेलीकॉम कंपनियां प्राइवेसी को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने से बच रही हैं ।