Hyundai Motor ने भारत में Ioniq 5 EV की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार को इस वर्ष लॉन्च किया गया था। इससे पहले लॉन्च हुई कार को पुरे देश में कस्टमर्स के पास पहुंचाया जा रहा है। आपको बता दें, अब Ioniq 5 EV की देश में असेंबलिंग की जा रही है। लेकिन कंपनी का कहना है कि वह इस वर्ष इसकी केवल 500 यूनिट्स बेची जाएगी ।
hyundai ioniq 5 ev इलेक्ट्रिक कार की कीमत
प्राइस की बात करें तो, Ioniq 5 EV का कीमत 44.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस Kia EV6 के लगभग समान हैं। इसकी लंबाई 4,635 mm, चौड़ाई 1,890 mm और ऊंचाई 1,625 mm की है। इस EV को तीन कलर्स – ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध कराया गया है।
Ioniq 5 EV अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के साथ आती है और इसे केवल 18 मिनटों में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें चार्जिंग स्टेशंस पर प्रतीक्षा को कम करने के लिए 400V और 800V के साथ मल्टी-चार्जिंग सिस्टम है ।
Hyundai Ioniq 5 EV के फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 में 12.3 इंच टचस्क्रीन मेन डिस्प्ले है और 12.3 इंच का ही ड्राइवर के लिए डिस्प्ले वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ है। इस इलेक्ट्रिक कार का पावरट्रेन 301bhp की पावर जेनरेट कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 185 kmph है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लेआउट दिए गए हैं, जिनमें एक केवल रियर मोटर और दूसरा रियर और फ्रंट मोटर ऑप्शन शामिल है ।
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में 2030 तक पांच करोड़ डायरेक्ट और इनडायरेक्ट जॉब्स मिलने की संभावना है। इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया था कि दिसंबर में सेल्स के लिहाज से भारत जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया था। देश का EV मार्केट 2022 से 2030 के बीच लगभग 49 प्रतिशत के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ने की संभावना है ।