शाओमी कंपनी ने अपना नया Xiaomi Band 8 फिटनेस स्मार्टबैंड को चीन में लॉन्च कर दिया है। इसमें मुख्य फीचर्स के रूप में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आइये आपको इस स्मार्टबैंड की प्राइस और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है ।
Xiaomi Band 8 स्मार्टबैंड की कीमत
शाओमी स्मार्टबैंड 8 को चीन में दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमें से स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत RMB 239 (यानि लगभग 2,800 रुपये) है, जबकि NFC वेरिएंट की कीमत RMB 279 (यानि लगभग 3,300 रुपये) है। चीन के अलावा अन्य मार्केट्स में इसकी लॉन्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
Xiaomi Band 8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फिटनेस बैंड में ब्रैंड ने 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इतना ही नहीं इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। डिस्प्ले में ऑलवेज ऑन मोड भी दिया गया है। यह वॉटर रसिस्टेंट फीचर के साथ आता है और 50 मीटर तक पानी में काम कर सकता है। स्ट्रैप के लिए कंपनी ने लैदर, वोवन लैदर, होलो ब्रेसलेट और टीपीयू स्ट्रैप का विकल्प दिया है ।
यह कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, एसपीओ2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और मेंस्रुअल साइकल ट्रैकर भी आता है। इसके अलावा रनिंग, बॉक्सिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड भी इसमें सपोर्टेड हैं। कुल मिलाकर यह 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करता है। वियरेबल में कई इनिबल्ट गेम्स भी दिए गए हैं। डिवाइस में 190mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 16 दिन चल जाती है ।