बेस्ट रेफ्रिजरेटर अंडर 15000: गर्मियों का मौसम धीरे – धीरे शुरू हो रहा है, ऐसे में घरों में फल व सब्जियों को तरोताजा रखने के लिए भी रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता पड़ती है। मार्केट में Refrigerator के बहुत से ऑप्शन अवेलेबल है लेकिन उनकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है ।
अगर आप भी महंगाई से बचने के लिए कम कीमत में बेहतरीन खूबियों वाला फ्रिज (रेफ्रिजरेटर) खरीदने का प्लान बना रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है। आज हम आपको ब्रांडेड कंपनियों के Single Door Refrigerator के बारे में बताने वाले है, जो आपको 15 हजार से भी कम कीमत में मिल जाएंगे ।
बेस्ट रेफ्रिजरेटर अंडर 15000
- Samsung 183 L Digital Inverter Direct Cool Refrigerator
- Whirlpool 184 L Direct-Cool Refrigerator
- LG 185 L Direct-Cool Refrigerator
Samsung 183 L Digital Inverter Direct Cool Refrigerator
सैमसंग का यह स्टाइलिश सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर 183 लीटर की क्षमता के साथ आता है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। यह डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर वाला फ्रिज है, जो कम आवाज के साथ लंबे समय तक चलता है। इसकी रैक पर 175 किग्रा तक भारी सामान रख सकते हैं। इसमें आपको आइस ट्रे और एग ट्रे भी मिलते हैं। इसमें ज्यादा क्षमता वाला वेज बॉक्स भी है, जिसमें बहुत सारी ताजी सब्जियां और फल को स्टोर कर सकते हैं। यह एंटी बैक्टीरियल गैस्केट, क्लियर व्यू लैम्प, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है ।
Whirlpool 184 L Direct-Cool Refrigerator
व्हर्लपूल का यह रेफ्रिजरेटर सिंगल डोर के साथ आता है, जो 184 लीटर क्षमता से लैस है। यह छोटे परिवार के लिए काफी बेहतर ऑप्शन होने वाला है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग से लैस है। यह डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है, जो इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी के लैस है। यह 130V-300V से स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन के साथ आता है। इसमें हनी कॉम्ब लॉक इन टेक्नोलॉजी, जो बिजली कटौती के दौरान भी ताजगी बनाए रखता है। इसे होम इन्वर्टर से भी कनेक्ट कर सकते हैं ।
LG 185 L Direct-Cool Refrigerator
एलजी का यह 185 लीटर क्षमत वाला रेफ्रिजरेटर है, जो सिंगल डोर के साथ आता है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला रेफ्रिजरेटर है। कंप्रेसर के साथ यह साइलेंट ऑपरेशन के साथ आता है, यह एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट के साथ आता है। इसके अलावा यह आपको सख्त कांच की अलमारियां मिलती है, जो 175 किलोग्राम वजन तक रखने में सक्षम हैं। कम वोल्टेज स्तर पर यह बिना स्टेबलाइजर के भी काम कर सकता है। यह रेफ्रिजरेटर तेजी से आइस बनाने के लिए जाना जाता है ।