Acer Predator Helios 16 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक शानदार गेमिंग लैपटॉप है। फीचर्स की बात करें, तो यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर के साथ आता है, इसके अलावा इस लैपटॉप में RGB backlit कीबोर्ड मिलता है। साथ ही इसमें 16 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। आइये आपको इस लैपटॉप की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते है ।
Acer Predator Helios 16 लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता
लैपटॉप की प्राइस की बात करें तो Acer Predator Helios 16 की भारत में कीमत 1,99,990 रुपये है। इस लैपटॉप को आप Acer की वेबसाइट व स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं ।
Acer Predator Helios 16 के फीचर्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की है। डिस्प्ले में 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा यह लैपटॉप 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU दिया गया है ।
लंबे गेमिंग सेशन के दौरान लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें एडवांस कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें 5th Gen AeroBlade 3D फैन्स, vector heat pipes और liquid metal thermal grease आदि शामिल है। लैपटॉप में FHD कैमरा दिया गया है। कॉल के साथ शानदार ऑडियो के लिए इसमें डुअल माइक मिलेगा। लैपटॉप में 90Wh की बैटरी मिलने वाली है, जो एक बार चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलने वाली है ।