Google Now launcher: टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने अपने Google Now लॉन्चर को बंद करने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस launcher को साल 2012 में लॉन्च किया था, जिसके माध्यम से स्मार्टफोन के इंटरफेस को बदला जा सकता था। इसके अलावा इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए बहुत सारे काम के फीचर्स को भी जोड़ा गया था। लेकिन अब अप्रैल माह अंत में इस launcher को बंद किया जाएगा ।
Google Now लॉन्चर हुआ था 2012 में लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि गूगल नाओ को कंपनी ने साल 2012 में सिंपल launcher के रूप में लॉन्च किया था और साथ ही अन्य कई फीचर्स को भी जोड़ा था। Google नाओ लॉन्चर (GNL) को शुरूआत में Google एक्सपीरियंस लॉन्चर (GEL) के रूप में भी जाना जाता था, उसे दोबारा साल 2014 में पेश किया गया ।
वहीं, साल 2017 में Google ने घोषणा की थी कि GEL की मेन कैपेबिलिटी OEM Launcher के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन इसे कम अपडेट मिलें। क्योंकि pixel launcher को स्मार्टफोन के लिए मुख्य launcher के तौर पर पेश किया गया था ।
ऐसे मिली Google Now लॉन्चर के बंद होने की जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार गूगल ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के APK से जानकारी मिली है कि Google Now Launcher अप्रैल के अंत में बंद हो जाएगा और इसके बाद डिवाइस में अपने आप डिफॉल्ट launcher सेट हो जाएगा। इसके अलावा, नए बीटा वर्जन में कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिले हैं ।