आधार कार्ड-राशन कार्ड को लिंक कैसे करें? यदि आप भी आधार कार्ड और राशन कार्ड का उपयोग करते है तो, इसके लिए आपका Aadhaar card-Ration Card आपस में लिंक होना आवश्यक है। पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख 31 मार्च थी। लेकिन अब फूड ऐंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन डिपार्टमेंट ने इस डेट को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है ।
सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि आजकल डुप्लीकेट और फर्जी राशन कार्ड के मामले बहुत ज्यादा बढ़ने लगे है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। यदि आप भी आधार कार्ड को राशन कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते है तो, आज यहाँ हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों त्रिकोण के बारे में बताने वाले है। आइये जानते है…
आधार कार्ड-राशन कार्ड को लिंक कैसे करें? (ऑनलाइन तरीका)
- सबसे पहले आपको अपने राज्य की पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (PDS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद आप लिंक आधार वाले विकल्प को चुनें।
- फिर आपको पहले राशन कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद अपने Aadhaar card का नंबर दर्ज करें। फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फिर Submit वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को दर्जा करना होगा।
- इसके बाद SMS के जरिए आपको सूचित किया जाएगा कि प्रोसेस कंप्लीट हो गया है।
Aadhaar-Ration Card लिंक करने का ऑफलाइन तरीका
- सबसे पहले आपको जरूरी ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटोकॉपी लेकर नजदीकी पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (PDS) सेंटर में जाना होगा।
- आपको अपना ये सभी जरूरी डॉक्यूमेंट PDS सेंटर में जमा करना होगा।
- फिर राशन स्टोर या पीडीएस के प्रतिनिधि फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन की मदद से आधार कार्ड को वेरिफाई करेंगे।
- प्रकिया पूरी होने के बाद आपको एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन मिलेगा।
- सफलतापूर्वक आधार-राशन कार्ड लिंक होने पर आपको एक और एसएमएस प्राप्त होगा।
Aadhaar Card-Ration Card Link Required Documents
- मुखिया के आधार कार्ड के साथ परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड।
- राशन कार्ड व उसकी फोटोकॉपी।
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
- परिवार के मुखिया का पासपोर्ट-साइज फोटो।
आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख क्या है?
Aadhaar Card-Ration Card को लिंक करने की अंतिम डेट को 30 जून 2023 है।
