Matter Aera इलेक्ट्रिक बाइक: मैटर एनर्जी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक मैटर ऐरा को भारत में लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक बाइक को Aera 5000 और Aeroa 5000+ दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिनमे पहले वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपये और दुसरे वेरिएंट की प्राइस 1.54 लाख रुपये है। आइये अब आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और दमदार फीचर्स के बारे में बताते है ।
मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज
मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड-कूल्ड 5kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। इसी के साथ कंपनी का कहना है कि बाइक की रियल वर्ल्ड रेंज 125km है। इसमें 10.5kW लिक्विड-कूल्ड मोटर है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का वजन 180 किलोग्राम है ।
बैटरी पैक का वजन लगभग 40 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि यह गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक डुअल-चैनल ABS के फीचर के साथ आती है ।
इलेक्ट्रिक बाइक की उपलब्धता
अगर आप भी मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का मन बना रहे है तो इसकी बुकिंग मेट्रो और टियर 1 शहरों जैसे कि मुंबई, दिल्ली, पुणे, अहमदाबाद, कोलकाता आदि में शुरू हो गई है। कंपनी बैटरी पैक और E-Bike पर 3 साल की वारंटी दे रही है ।
लेकिन कंपनी की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि चार्जर की कीमत मोटरसाइकिल की कीमत में शामिल है। मैटर एनर्जी आने वाले दिनों में अहमदाबाद में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी ।
Matter Aera के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको पार्क असिस्ट, कीलेस ऑपरेशंस, ओटीए अपडेट आदि मिलते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टच डिस्प्ले है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 5000+ में स्टैंडर्ड रूप से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर है और इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है ।
इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल, क्लिप-ऑन हैंडलबार्स आदि हैं। मोटरसाइकिल ग्रे और नियॉन, ब्लू एंड गोल्ड, ब्लैक एंड गोल्ड आदि जैसे डुअल टोन में उपलब्ध होंगे ।