स्मार्टफोन का उपयोग हर कोई करता है लेकिन आज कल स्मार्टफोन ब्लास्ट के बहुत से मामले सामने आ रहे है, कहीं न कहीं इस नुकसान के जिम्मेदार हम खुद ही होते है क्योंकि मोबाइल का सही इस्तेमाल ना करने से ऐसी वारदात होती है हमें अपने डेली रूटीन में स्मार्टफोन के साथ कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे बैटरी ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाती है ।
अगर आप भी मोबाइल फोन का यूज करते है तो आपको यह जरुर पता होना चाहिए कि किस प्रकार से फोन ब्लास्ट के खतरे को कम किया जा सकता है। चलिए आपको बताते है कि मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण क्या है?
मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने के मुख्य कारण-
फोन को पूरी रात चार्ज लगाना-
कभी भी स्मार्टफोन को रात भर चार्जिंग पर नहीं लगाना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आज ही इस आदत को बदल लें। ओवर चार्जिंग से बैटरी ब्लास्ट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल न करना-
अपने फोन को उस चार्जर से ही चार्ज करें जो फोन के बॉक्स में मिला हो। फोन को कभी भी लोकल या फिर दूसरे ब्रांड के चार्जर से नहीं चार्ज करना चाहिए। स्मार्टफोन के लिए चार्जर लेते समय उसके वोल्टेज और करंट की जानकारी जरूर लें ।
चार्जिंग के समय फोन का यूज करना-
फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम न खेलें या फिर कभी भी मूवी न देखें। कई लोग चार्जिंग पर फोन को लगाकर कॉल भी करते हैं, इस आदत को भी रोक दें। चार्जिंग के दौरान गेम खेलने या फिर मूवी देखने से बैटरी पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है ।
बैटरी फूलने के बाद भी फोन का उपयोग करना-
अगर आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो इसका मतलब है कि वह खराब हो चुकी है ऐसे में उसे चार्जिंग पर लगाने से ब्लास्ट होने और आग पकड़ने का खतरा बढ़ जाता है ।