Avatar 2: हॉलीवुड की बहुत सी फिल्में सबसे ज्यादा कलेक्शन के लिए जानी जाती हैं। इन्हीं में से Avatar: The Way of Water भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस मूवी ने कलेक्शन के मामले में अभी तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर James Cameron की इस फिल्म ने रिलीज के दो महीने से कुछ अधिक में 2.24 अरब डॉलर यानि लगभग 18,550 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है ।
Avatar 2 ने Titanic को पीछे छोड़ा
इसने हाल ही में 4K HDR में दोबारा रिलीज की गई Titanic को कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है। Avatar: The Way of Water के कलेक्शन में लगभग 1.58 अरब डॉलर अमेरिका और कनाडा के बाहर से मार्केट्स से मिला है। इस फिल्म ने रविवार तक नॉर्थ अमेरिका में 65.84 करोड़ डॉलर कमाए थे। Deadline के अनुसार, चीन इसके लिए सबसे अधिक कमाई वाला मार्केट रहा है, जहां फिल्म ने 24.38 करोड़ डॉलर हासिल किए हैं। यूरोप में इसका कलेक्शन 75.9 करोड़ डॉलर का रहा है। एशिया पैसेफिक में इसकी कमाई 64.6 करोड़ डॉलर की है ।
दिसंबर में रिलीज की गई Avatar: The Way of Water के सामने लगभग दो महीनों तक कोई बड़ी फिल्म नहीं थी। हाल ही में रिलीज हुई Ant-Man और Wasp: Quantumania जैसी फिल्मों ने इसे टक्कर दी है। कैमरून इसके साथ एकमात्र ऐसे डायरेक्टर बन गए हैं जिन्होंने सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली चार फिल्मों में से तीन को डायरेक्ट किया है। इसमें टाइटैनिक भी शामिल है। Avatar: The Way of Water को इस वर्ष के ऑस्कर्स में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी सहित चार नॉमिनेशन मिले हैं ।
हाल ही में कैमरून ने बताया था कि वह इसके फॉलो-अप पर कार्य शुरू करेंगे, जो कुल पांच फिल्में होंगी। उनका कहना था, “ऐसा लगता है कि फिल्म अगले कुछ दिनों में आसानी से हमारे ब्रेक ईवन को पार कर लेगी। मुझे इसके अन्य सीक्वल करने होंगे। मैं जानता हूं कि अगले छह या सात वर्षों में मैं क्या करने वाला हूं।” इस बारे में Cameron जल्द ही Disney के साथ बातचीत कर सकते हैं। अवतार 3 की पहले ही शूटिंग की जा चुकी है। अवतार 4 के भी कुछ सीन फिल्माए गए हैं। कैमरून ने कहा था कि अवतार 4 और अवतार 5 दोनों का स्क्रीनप्ले तैयार है ।
Avatar 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 224.3 करोड़ डॉलर कमाने वाली फिल्म ‘Titanic’ को धूल चटाते हुए 224.4 करोड़ डॉलर का कारोबार कर लिया है और दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन फिल्मों में अब ‘Avatar’ (292.3 करोड़ डॉलर), ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ (279.9 करोड़ डॉलर), ‘Avatar 2’ (224.4 करोड़ डॉलर) का नाम शामिल हो गया है। इसके नीचे चौथे स्थान पर ‘Titanic’ और पांचवें स्थान पर 207.1 करोड़ डॉलर कमाकर ‘स्टार वार्स: फोर्स अवेकन्स’ है ।
#AvatarTheWayOfWater overtakes #Titanic to become All-time No.3 movie in the world..
All-time Top 5 :
1. #Avatar – $ 2.923 Billion
2. #AvengersEndgame – $2.799 Billion
3. #AvatarTheWayOfWater – $2.244 B
4. #Titanic – $2.243 B
5. #StarwarsTheForceAwakens – $2.071 Billion
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 20, 2023