Rajasthan Budget for Farmers : गत 10 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ( CM Ashok Gehlot) ने इस वर्ष का बजट पेश किया है। इस दौरान गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो के लिए सारी योजनाएं लेकर आयी है। किसानों के लिए भी सरकार ने दिल खोलकर बजट बनाया है। 2000 यूनिट तक की बिजली माफ़ी के अलावा 200 करोड़ रूपए तारबंदी (Tarbandi Yojana) के लिए जारी किये हैं। साथ ही 6 कृषि विश्व विद्यालय ( Agriculture University) बनाये जाएंगे।
अब किसानों को नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल
प्रदेश के किसानों को अब बिजली बिल में बड़ी रियायत मिली है। 2000 यूनिट तक का बिजली बिल ( free electricity) का खर्च सरकार उठाएगी। ये योजना कृषि के लिए खेतों में लगे बिजली कनेक्शन पर लागु होगी। जिससे की किसानों को टूबवेल इत्यादि चलाने के लिए उपयोग किया जाता है। घरेलू बिजली बिल भी 100 तक मुफ्त रहेगा। इससे गरीब वर्ग के लोगो के ऊपर से बिजली बिल का बोझ उतर जायेगा।
किसानों के लिए और भी योजनाएं (Rajasthan Budget for Farmers)
- तारबंदी योजना ( Tarbandi Yojana) के तहत 1 लाख किसानों के लिए 200 करोड़ रूपए की घोषणा की गयी है।
- टोंक जिले में मधुमखी पालन के लिए उत्कृष्ता केंद्र ( Apiculture Centre of Excellence) बनाया जायेगा।
- सिरोही में अंजीर के लिए उत्कृष्ता केंद्र ( Centre of Excellence for Anjeer) स्थापित होगा।
- जयपुर और जोधपुर में आर्गेनिक प्रोडक्ट मार्ट ( Organic Product Mart) के लिए 100 रूपए की घोषणा की है।
- 40 हजार किसानों को सिंचाई के लिए 16 हजार किलोमीटर लम्बी पाइपलाइन बिछाने का काम किया जायेगा।
- 50 हजार किसानों को फॉर्म पोंड (Farm Pond) यानि की खेतों में तालाब बनवाया जायेगा।
- मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना ( Krishak Sathi Yojana) का 12 वा मिशन शुरू किया जायेगा।
- कृषक कल्याण कोष ( Krishak Kalyan Kosh) की राशि 5 हजार करोड़ से बढाकर 7500 करोड़ रूपए कर दी गयी है।
- पशुपालन में बढ़ावा देने के लिए पशु मित्र योजना ( Pashu Mitr Yojana) शुरू की जाएगी।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना ( Chief Minister Kamdhenu Bima Yojna) की भी घोषणा हुई है।
- और सभी किसानों के लिए 2000 यूनिट तक की फ्री बिजली की घोषणा हुई है।
राजस्थान के बजट की पूरी PDF डाउनलोड करने के लिए आप मुख्यमंत्री के बजट भाषण की PDF पढ़ सकते हैं। इसमें आपको हर वर्ग की घोषणाओं की जानकारी मिल जाएगी। राजस्थान बजट 2023-24 की PDF Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
राजस्थान बजट 2023-24 PDF Download Link Click Here
यह भी पढ़ें : राजस्थान में किसानों की हो गयी मौज, अब नहीं भरना पड़ेगा बिजली बिल, जानें पूरी खबर …