यूपी के किसानों के लिए बड़ी राहत: राज्य में ग्रेड-ए के लिए 2060 रुपए प्रति क़्वींटल तथा सामान्य श्रेणी के धान के लिए 2040 रुपए प्रति क़्वींटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद चल रही है। इस सम्बन्ध में सीएम योगी ने कहा की जब तक किसान धान केंद्रों पर आएंगे, तब तक खरीद जारी रहेगी।
यूपी में अभी भी धान की खरीद जारी है, इस पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किसानों को राहत दी और बड़ा ऐलान किया है, सीएम योगी ने कहा है की जब तक किसान धान केंद्रों पर आएंगे तब तक खरीद जारी रहेगी। जिन किसानों ने अभी तक अपनी धान को स्टोर कर रखा हुआ है उनके लिए ये फायदेमंद साबित होगा।
धान उत्पादक किसानों को राहत
साल 2022 के खरीफ सीजन के दौरान सूखा जैसे हालात बन गए थे, जिसकी वजह से किसानों ने अपनी फसलों की बुवाई देरी से की थी। फलस्वरूप, कटाई भी देरी से ही हुई। ऐसे में कुछ किसानों ने धान खरीदी की रजिस्ट्रेशन में देरी कर दी है। जिन्होंने धान खरीदी की रजिस्ट्रेशन में देर कर दी है उनके लिए यह राहत भरा फ़ैसला है ।
धान की MSP
राज्य में इस समय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की ख़रीद का कार्य चल रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दे की इस बार सामान्य श्रेणी धान का MSP 2400 रुपये प्रति क़्वींटल और धान (ग्रेड-ए) का मूल्य 2060 रुपए प्रति क़्वींटल तय किया गया है। इस न्यूनतम मूल्य पर धान बेचने के इच्छुक किसानों को खाद्य विभाग के अधिकारी पोर्टल fcs.up.gov.in पर पंजीकरण करवाना होगा।
किसानों के विद्युत् कनेक्शन नहीं काटे जायेंगे
योगी सरकार ने हाल ही में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण फ़ैसले के तहत बिजली विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी है कि जिन किसानों का बिजली बिल बकाया है उन किसानों के विद्युत् कनेक्शन नहीं काटे जायेंगे। यदि कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो उस पर उचित करवाई की जायेगी। दरअसल में मुख्यमंत्री ने किसानो के ट्यूबवेल कनेक्शन के बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए किसानों के हीत में ये बड़ा फैसला लिया है।
Read Also : खुशखबरी: पीएम किसान की 13वीं किस्त पर नया अपडेट, इस बार इन किसानों को मिलेंगे पूरे 4000 रुपये