नई दिल्ली 24 जून 2022: आज सरसों, मूंगफली सहित सभी देशी तेल तिलहनों के भाव में मजबूती रही। बाजार सूत्रों के मुताबिक मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है जबकि शिकागो में फिलहाल मजबूती है। मलेशिया में तेल तिलहनों के भाव तो टूटे हैं पर डॉलर भाव के हिसाब से बाजार में लगभग 10 डॉलर की मजबूती है।
उसने कहा कि विदेशों में भाव के टूटने से आयातकों को भारी नुकसान है और उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। बैंकों से उनके द्वारा लिया गया कर्ज फंसने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में सरकार को हर फैसला देश और किसान हित को ध्यान में रखकर करने होंगे। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से भी आयातक बेहाल हैं क्योंकि उन्हें बैंकों को अब अधिक धनराशि का भुगतान करना होगा।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव
सरसों तिलहन – 7,400-7,450 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,650 – 6,775 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,575 – 2,765 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,350-2,430 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,390-2,495 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 6,400-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,200- 6,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।